धनबाद(DHANBAD),: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 5:00 बजे देश को संबोधित कर सकते है. माना जा रहा है कि जीएसटी सुधारो पर वह कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है. फायदे बता सकते है. केंद्र सरकार 22 सितंबर से देश भर में जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है. इसको लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नए कर नीति की मुख्य बातों का जिक्र कर सकते है.
बता सकते हैं कि इससे आम नागरिक और व्यापार जगत पर क्या असर पड़ेगा? प्रधानमंत्री बार-बार स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया है. उन्होंने देश के लोगों से दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात में कहा था कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है. उन्होंने सेमीकंडक्टर चिप से लेकर जहाज तक के हर चीज के स्वदेशी उत्पादन पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. सही मायने में भारत का सबसे बड़ा दुश्मन अन्य देशों पर निर्भरता है. इस निर्भरता को सामूहिक रूप से पराजित करना होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments