धनबाद (DHANBAD): धनबाद में शुक्रवार दोपहर आये आंधी और बारिश की वजह से कई पूजा पंडालों को भारी नुकसान हुआ है. मटकुरिया रोड में बने पंडाल का लाइट गेट गिर गया जिस कारण धनबाद बोकारो मार्ग कई घंटे तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद मलबे को सडक से हटाया गया.
वहीं दूसरी तरफ भूली इलाके के बी ब्लॉक में बना पूजा का पंडाल ही भरभरा कर अचानक गिर पड़ा. इस घटना के बाद कमिटी को लाखों का नुकसान हुआ है. हलकी आंधी और बारिश में जिस तरह यहाँ पंडाल गिरा है गनीमत है कि कोई हताहत नही हुआ.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments