धनबाद(DHANBAD) | कोयलांचल में शुक्रवार को आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने पूजा आयोजकों  के उत्साह पर पानी फेर दिया है.  कई पंडाल धराशाई हो गए है.  कुछ तो ऐसे बर्बाद हुए हैं कि फिर से नए ढंग से उन्हें तैयार करना होगा.  दरअसल, इस साल कोयलांचल में नई-नई थीम पर पूजा पंडाल बनाए जा रहे है.  शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई.  इसका सबसे अधिक असर पूजा पंडालो  पर दिखा.  बैंक मोड़ स्थित पूजा पंडाल का बड़ा सा लाइट गेट जमीन पर गिर पड़ा. 

 जिस समय गेट धराशाई हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जान माल की हानि हो सकती थी.  भूली बी ब्लॉक में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल तेज बारिश की वजह से पूरी तरह से धराशाई हो गया.  आयोजकों को भारी नुकसान हुआ है.  यह  अलग बात है की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है.  लेकिन नुकसान बड़ा हुआ है.  उसी ढंग से फिर तैयारी करने में आयोजकों को परेशानी हो सकती है.  2025 में बारिश ने कोयलांचल में कोहराम मचा रखा है. 

 जिस रफ्तार से आज बारिश हुई, उसको देखते हुए  आगे क्या हाल रहेगा, कहना मुश्किल है.  ऐसे में पूजा समितियों  के सामने आयोजन एक बड़ी चुनौती हो सकती है.  बंगाल से सटे होने की वजह से कोयलांचल  में दुर्गा पूजा एक अलग अंदाज में होती  है.  आयोजक  बाहर से पंडाल निर्माताओ  को भरी बजट पर बुलाते है.  लाइटिंग की आकर्षक व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस साल बारिश क्या करेगी ,यह  कहना  मुश्किल है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो