साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड पर स्तिथ बाकुडी पंचायत के चौकी पहाड़ गांव और बड़ा दुर्गापुर पंचायत के डंगाटॉक पहाड़ में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की जयंती पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.वहीं बाकुडी पंचायत पर स्तिथ चौकीपहाड़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार शामिल हुए.

बीडीओ ने बाकुडी में किया आदमकद प्रतिमा का अनावरण

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सर्व प्रथम फीता काट कर बाबा तिलका मांझी जबरा पहाड़िया के आ दमकद प्रतिमा का अनावरण किया.इसके बाद पहाड़िया समुदाय के लोगो ने अपने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना किया और बाबा तिलका मांझी जबरा पहाड़िया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.इस दौरान स्थानीय गांगी पहाड़िन सहित दर्जनों पहाड़िया समुदाय के ग्रामीण शामिल रहें.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर