जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर मानगो हनुमान मंदिर सभागार में बुधवार को संत रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा, बीजेपी नेता नीरज सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. वहीं, उलीडीह से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भी शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा ने कहा कि संत रविदास के दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही हम हिन्दू राष्ट्र की एकजुटता को बचा सकते हैं.  उन्होंने ही सभी हिन्दुओं के एकजुट रहने की पहल की थी.

वहीं, बीजेपी नेता नीरज सिंह ने कहा कि संत रविदास ने लोगों को एक रहने की नसीहत दी है.  ऐसे में आज भी हम सभी हर जाती-धर्म के लोग एक साथ रह कर ही हिन्दू राष्ट्र का गठन कर सकते हैं.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा