धनबाद(DHANBAD): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे. विशेषता यह रही कि बिलकुल सामान्य यात्री की तरह. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी थी. दोनों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद पति-पत्नी प्रयागराज स्टेशन पहुंचे. अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अकेले वह साल लिए रेलवे स्टेशन पर बैठे है. कुछ देर बाद उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी दिखाई दे रही है. वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि अर्जुन मुंडा स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे है.
महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड के लौटा हूं। महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत- बहुत बधाई। इस आयोजन का संचालन सफ़लतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी… pic.twitter.com/xnTVoOCy0M
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 9, 2025
उन्होंने लिखा है कि महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं, महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत-बहुत बधाई. इस आयोजन का संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है. जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से आ रहे है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सरकार के द्वारा सभी जगह पर बेहतर इंतजाम किए गए है. इस भव्य आयोजन की व्यवस्था में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है. सभी का बहुत-बहुत आभार.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments