रांची(RANCHI): झारखंड में एक के बाद एक गैंगस्टर के ENCOUNTER के बाद अब अन्य गैंगस्टरो में डर का माहौल है. कई खुद अंदर ग्राउंड हो गए तो किसी के परिजन ENCOUNTER के डर से पुलिस से गुहार लगा रहे है. उत्तम का साथी रहे अपराधी दानिश के परिजन पुलिस मुख्यालय पहुंचे और DGP से गुहार लगाया. हुजूर गोली मत मारिए पकड़ कर जेल भेज दीजिए. परिजनों को यह भी आशंका है कि कही उत्तम के साथ ही दानिश को पुलिस ने गोली ना मार दी हो.
दरअसल शुक्रवार को पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी से बिहार के एक ऐसे परिवार में मुलाकात की जिसका भाई आपराधिक छवि का है और हाल के दिनों में एनकाउंटर में मारे गए अपराधी उत्तम यादव का साथी बताया जा है. परिवार का आरोप है इनकाउंटर के दिन से उसका भाई दानिश का कोई सुराग नहीं मिल रहा है और उन्हें आशंका है कि पुलिस ने एनकाउंटर में उसे भी मार गिराया हो.परिवार का कहना है कि अगर उसका भाई अपराधी है तो उसे कानून सजा दे जिसकी जानकारी उन लोगों को भी होनी चाहिए. लेकिन अगर उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है तो यह कानून का उल्लंघन भी है. मामले को लेकर दानिश के भाई ने डीजीपी से मिलकर दानिश के बारे में जानकारी देने की गुहार लगाई.
अपराधी उत्तम यादव बीते 20 सितंबर को झारखंड पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया था. उत्तम पर बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और दानिश उत्तम यादव का ही साथी बताया जा रहा जो 6 दिनों से लापता है.

Recent Comments