दुमका (DUMKA) : दुमका शहर के टाटा शोरूम चौक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवती ने एक युवक का कॉलर पकड़ लिया. देखते ही देखते तमास बीन की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. युवती युवक से मोबाइल की मांग कर रही थी और यह आरोप भी लग रही थी कि मोबाइल की वजह से उसकी भाई की मौत हो गई. युवती का नाम सत्या मरांडी है जबकि उसने जिस युवक का कॉलर पकड़ी है उसका नाम रोहित दास है.
बहन का आरोपी, मोबाइल चोरी होने के बाद डिप्रेशन में चला गया भाई, हुई मौत
दरअसल गिधनी के रहने वाले अमित मरांडी और सहारा का रहने वाला रोहित दास किसी समय में दोस्त हुआ करता था. 1 वर्ष पूर्व रोहित अमित के मोबाइल में गाना सुन रहा था कि अचानक अमित को दुकान से कुछ लाने के लिए कहा और यह भी कहा कि मोबाइल यहीं रहने दें क्योंकि वह गाना सुन रहा है. अपने दोस्त की फरमाइश पूरी करने के लिए अमित मोबाइल छोड़कर दुकान चला गया. जब वह लौटा तो रोहित मोबाइल लेकर फरार हो गया. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. यह घटना अक्टूबर 2024 की है. अमित की बहन सत्या मरांडी का आरोप है कि मोबाइल चोरी होने के कारण अमित डिप्रेशन में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी को लेकर गई थाना
शुक्रवार को अचानक टाटा शोरूम चौक पर सत्या की नजर रोहित पर पड़ी. उसने दौड़ कर रोहित का कॉलर पकड़ लिया और मोबाइल की मांग के साथ काफी भला बुरा कहने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ लेकर थाना चली गई. पुलिस पूरे मामले की जांच ने जुट गई है.
Recent Comments