दुमका (DUMKA): दुमका जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के मसलिया थाना के गोटीडीह मोड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पिता पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र शिव रामायण मरांडी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम भेजा गया.
जानकारी के अनुरूप पिता पुत्र अपने घर से महज कुछ दूर सड़क किनारे खेती को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान जामताड़ा की तरफ से आ रही एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना रविवार सुबह की है. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. मुख्य मार्ग जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा

Recent Comments