पाकुड़ (PAKUR): हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गाँव में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में गाँव की 108 कुमारी कन्याओं ने कलश उठाकर परिक्रमा की। हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण, महिलाएँ और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए.

शोभायात्रा का आरंभ तारापुर शिव मंदिर परिसर से हुआ, जो पूरे गाँव की परिक्रमा करते हुए छठ पोखर तक पहुँचा. यहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरण की विधि सम्पन्न कर कलश वापस पूजा स्थल पर लाए गए और विद्वान पंडितों की अगुवाई में पवित्र कलश की स्थापना की गई.

पूरे आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने दसाई दोन नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और भी भक्तिमय व सांस्कृतिक रंगों से भर दियासमिति के अध्यक्ष नंदकिशोर मंडल ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत वर्ष 2024 से की गई थी.तब से ग्रामीणों के सहयोग से हर साल भव्य आयोजन किया जा रहा है.

कलश शोभायात्रा में पंडित चंचल गोस्वामी, उपाध्यक्ष चंद्रयान साहा, सचिव पंकज साहा, उमाचरण साहा, टिंकू साहा, नरेश साहा, करण साहा, कोषाध्यक्ष कृष्णा पंडित, भानु प्रताप साहा, प्रकाश पाल, संतोष साहा, डोमन पंडित, माथुर साहा, राजीव पंडित समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल|पाकुड़