TNP DESK- शादी समारोह में सामान्य रूप से डांस होता ही है. चाहे लड़की वाले के पक्ष से हो या फिर लड़का वाले के पक्ष से. बारात में भी महिलाएं डांस करती हैं. लड़की के घर संगीत कार्यक्रम में भी महिलाओं का जलवा देखने को मिलता है. लेकिन राजस्थान के धौलपुर में एक ऐसा मामला है जहां एक महिला शादी समारोह में डांस कर रही थी. उसके बाद उसकी उसकी हत्या कर दी गई.

जानिए हत्याकांड का यह सनसनीखेज मामला विस्तार से

राजस्थान के धौलपुर जिले से यह खबर है जहां एक शादी समारोह में बड़ी घटना हो गई. पत्नी के डांस करने पर पति इस कदर गुस्से में आ गया कि वह कुछ अनहोनी करने की प्लानिंग कर डाला. वह नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी सरेआम शादी समारोह में डांस करें. परंतु पत्नी कहां मानने वाली थी वह जमकर डांस की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करौली जिले के महावीर की पत्नी बबीता ने रोकने पर भी डांस करना नहीं छोड़ा.

पारिवारिक समारोह में वह इशारा कर रहा था कि वह डांस नहीं करें परंतु उसकी पत्नी बबीता कहां मानने वाली थी मायके में उसने जमकर डांस किया.  बस क्या था महावीर ने अपनी पत्नी बबीता को सोए हुए अवस्था में गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सदर थाना के पुलिस अधिकारी मुनेश कुमार ने कहा कि महावीर के ससुर वासुदेव ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.