देवघर(DEOGHAR): शहर में दुर्गा पूजा की धूम है.दर्जनों पंडाल अलग अलग थीम पर बनाए गए है. सभी पंडाल का उद्घाटन भी कर दिया गया. माँ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल पहुँच रहे है. इस बार शहर में बिलास पूजा समिति का पंडाल सबसे भव्य बनाया गया है. पंडाल को राजस्थान के राजदरबार थीम पर बनाया गया है. जिसकी लागत एक करोड़ 30 लाख रुपये है.        

बता दे कि बिलासी पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल को देश के ऐतिहासिक धरोहर की आकृति दी गयी है. राजस्थान के राजदरबार का शक्ल देने वाला इस पंडाल के निर्माण में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपिया राशि अभी तक खर्च की गई है. संभवतः यह राशि संताल परगना का सबसे अधिक खर्च करने वाला हो सकता है.

नवरात्र के छठे दिन इस पूजा पंडाल का उदघाटन जाने माने समाजसेवी और इस पूजा समिति के संरक्षक सुनील खवाड़े द्वारा किया गया. इस पूजा पंडाल में राजदरबार का आकर्षक रूप दर्शाया गया है. इसके जरिए धरोहर को सहेजने के लिए प्रेरित भी किया गया है. विलुप्त होती डोली प्रथा को भी दर्शाया गया है. यहाँ का माँ दुर्गा की प्रतिमा भी लोगो को अपने ओर आकर्षित कर रही है.

विद्युत सज्जा भी लोगो के मन को मोह रहा है. बिलासी पूजा समिति के संरक्षक सुनील खवाड़े ने बताया कि नगर,जिला, राज्य,देश मे सुख समृद्धि के लिए माँ की आराधना करना ही पूजा समिति का उद्देश्य. इन्होंने बताया कि इस बार लोग भारत के इतिहास और धरोहर को सहेजने का बीड़ा उठा ले तो हमारा प्रयास सफल हो जाएगा. उदघाटन के मौके पर जिला के कई प्रसिद्ध और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.