जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.जहां प्रत्याशी घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11:00 से लेकर 3:00 के बीच में कर सकेंगे,जहां नामांकन का अंतिम तिथि 21 अक्टूबर रखा गया है.जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर घाटशिला उपचुनाव के संबंध में जानकारी दी गई.
300 मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 256262 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. जहां 300 मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी वहीं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. जहां दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए हम वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जहां मतदाताओं के आवेदन पर हम वोटिंग की अनुमति दी जाएगी.
उपचुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लागू
वही घाटशिला उपचुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लगाई गई हैयजहां पूरे जिले से राजनीतिक एवं सरकारी विज्ञापन के बैनर पोस्टर को हटाया गया है.अब तक आचार संहिता उल्लंघन का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. हम लोगों के द्वारा निष्पक्ष चुनाव को लेकर ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक कर सीमाओं को सील करने का प्रस्ताव रखा गया था जहां पूरे घाटशिला क्षेत्र में 18 चेक पोस्ट बनाकर दूसरे विधानसभा क्षेत्र से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच अभियान किया जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments