पलामू(PALAMU): पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना के खराड़पर गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को बीती रात चोरी कर ली गई. प्रतिमा को उखाड़ कर असामाजिक तत्वों द्वारा चुरा लिया गया. आक्रोशित लोगो  ने जपला छतरपुर मुख्य सड़क को खराड़ पर गांव के पास जाम कर दिया है. जाम की वजह वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है.

डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा चुराने वालों को अविलंब पुलिस गिरफ्तार करे

बताया जाता है डा भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन मूर्ति स्थापित करने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा भूमि पर विवाद किया गया था. जिसके बाद हुसैनाबाद प्रशासन घटना स्थल पहुच कर मामले को शांत कराया गया था. रात्रि में डॉ अम्बेडकर मूर्ति वहां से गायब हो गई. सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग है कि डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के चुराने वालों को अविलंब पुलिस गिरफ्तार करे.  प्रशासन भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को उसी स्थान पर तत्काल स्थापित करे. जाम का नेतृत्व बसपा नेता अजय भारती समेत अन्य कर रहे हैं.

हुसैनाबाद सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर लोगों को  समझाने का प्रयास कर रहे 

जाम कर रहे लोगों ने  हुसैनाबाद सीओ से यह बताने की मांग कर रहे हैं कि प्रतिमा स्थल की भूमि किसकी है. सब मांगो को प्रशासन जब तक नहीं मानती है, तब तक सड़क जाम रहेगी.  हुसैनाबाद सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, बीडीओ सुनील वर्मा जाम स्थल पर पहुंच कर समझाने का प्रयास कर रहे है. फिलहाल जाम जारी है. जाम का नेतृत्व कर रहे बसपा के अजय भारती व मनदीप राम ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश का नतीजा है.

पुलिस मामले की छान बीन में जुटी

थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है. दोषी लोगों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन