देवघर(DEOGHAR): देवघर में पिछले 22 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया जाते आ रहा है. धरती पर शिव लोक का एहसास कराने वाली शिव महाबारात को जीवंत बनाने के लिए बहुत दिनों से आयोजन समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी जाती है. लेकिन इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव समिति और शिव बारात समिति अलग अलग शिवबारात निकालने का निर्णय लिया है. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की शुरुआत देवघर नगर निगम के प्रथम महापौर राज नारायण खवाड़े यानी बबलू खवाड़े द्वारा किया गया था. पिछले साल से इसकी कमान अभिषेक झा ने संभाला था. वही शिव बारात समिति की अगुआई बाबा बलियासे कर रहे हैं जो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के करीबी है. दोनो समिति के बीच तनातनी को देखते हुए अब महा शिव बारात को पर्यटन विभाग द्वारा निकाला जाएगा. यानी दोनो समिति को दरकिनार कर पर्यटन विभाग बारात की तैयारियों में जुट गया है.

एनजीओ औऱ प्रबुद्ध व्यक्तियों के सहयोग से निकलेगी भव्य बारात-उपायुक्त

देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली भव्य शिव बारात को यादगार बनाने के लिए जिला उपायुक्त विशाल सागर खुद मोनिटरिंग कर रहे है. उपायुक्त ने बताया कि पर्यटन विभाग,एनजीओ और प्रबुद्ध व्यक्तियों के सहयोग से इसे भव्य बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इस बारात में शरीक होने देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते है. इस महाबारात को जीवंत बनाने के लिए विभाग जोड़ शोर से तैयारी कर रहा है. पूरे शहर को रंग-विरंगी बिजली की रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।

शिवरात्रि पर जुटेगी लाखों की भीड़,रहेगा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था

आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. देवघर में इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.  महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा कतारबद्ध पूजा और जलार्पण की व्यवस्था की जाएगी. इसे सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मंदिर परिसर और रूट लाइन में दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने की उम्मीद है. इतनी बड़ी भीड़ की सुरक्षा के लिए भी पूरी तैयारी की जाएगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए Bomb disposal squad के साथ ATS की टीम, Dog squad और सिविल ड्रेस में QRT(Quick Response Team) और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा. इसके अतिरिक्त शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए NDRF की टीम भी तैनात रहेगी. सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कराना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. 

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा