रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम तालाब में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक को पानी में डूबते हुए देखा और तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी पहचान और घटना की सटीक वजह का पता लगाया जा सके.

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक तालाब में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन गहराई में चले जाने के कारण डूब गया. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग मृतक की पहचान जानने के लिए थाने का रुख कर रहे हैं.