राँची :  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य श्री विनोद कुमार पांडेय जी की माताजी, 85 वर्षीय श्रीमती जलेश्वरी देवी का आज दुखद निधन हो गया. वे लम्बे समय से अस्वस्थ चल रही थीं. उनके निधन से झामुमो परिवार समेत राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है.

श्रीमती जलेश्वरी देवी अपने सादगीपूर्ण जीवन, सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं. वे हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं और समाजसेवा में सक्रिय थीं. परिवार के लोगों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल, 13 अक्टूबर (सोमवार) को रांची स्थित हरमू मुक्ति धाम में दिन के 11 बजे किया जाएगा.

नेताओं और शुभचिंतकों ने पांडेय परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.