गिरिडीह (GIRIDIH): मंगलवार को बगोदर प्रखंड के दो अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला. जहां दो लोगों की जान चली गई. पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच 19 में घटी जहां बगोदर से डुमरी की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने बगोदर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान असगर खान के रूप में हुई है.

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के घाघरी स्थित एनएच 19 में घटी जहां सड़क पार कर रही 80 वर्षीय सुबात ट्रक की चपेट में आ गई. जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई लेकिन पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले ट्रक समेत ट्रक चालक को डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया है. इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने दोनों मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस बीच, बगोदर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट-दिनेश