TNP : आज झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ मिश्रित रहने वाला है. सुबह से ही धुंधली धूप (hazy sunshine) देखने को मिलेगी. दिन के समय तापमान थोड़ा गर्म रहेगा, जबकि शाम ढलने के बाद ठंडक का एहसास बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान रात में 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

बारिश की संभावना लगभग नगण्य है. दिन भर आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन वर्षा की गतिविधि होने के आसार नहीं हैं. गर्म हवाएँ और उमस दिन में परेशानी बढ़ा सकती हैं, इसलिए बाहर निकलते समय हल्के और सांस लेने योग्य कपड़े पहनना बेहतर रहेगा.

शाम होते-होते मौसम सुहावना हो सकता है, खासकर खुले इलाकों में हल्की ठंडक महसूस होगी.


ठंड और सेहत के सुझाव:

  • दिन के बाद ठंडक धीरे-धीरे महसूस होगी. सर्दी भले न हो, लेकिन हल्की ठंड परेशान कर सकती है.
  • देर शाम या रात को बाहर निकलते समय हल्का स्वेटर या शॉल साथ रखें.
  • दिन में धूप से बचाव के लिए टोपी, धूप का चश्मा और सनस्क्रीन का प्रयोग करें.
  • उमस और गर्मी के बीच पर्याप्त पानी पीएं ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.
  • बुजुर्गों और बच्चों के लिए शाम या रात में कमरे को हल्का गरम रखें या अतिरिक्त कंबल का उपयोग करें.


कुल मिलाकर, झारखंड में आज का दिन सामान्य रहेगा. बारिश की संभावना बहुत कम, दिन में हल्की गर्माहट और रात में हल्की ठंडक. थोड़ी सावधानी और सही तैयारी के साथ आज का दिन सुहाना और आरामदायक बनाया जा सकता है.