देवघर (DEOGHAR) : कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग सखुआ जंगल के पास शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति को गोली लग गई. इस हादसे में 40 वर्षीय कारू राउत की मौत हो गई, जो इसी गांव के रहने वाले थे.
शादी की तैयारी के बीच छाया मातम
जानकारी के मुताबिक, कारू राउत की बेटी की शादी 7 नवंबर को तय थी और घर में खुशी का माहौल था. शाम को घर के पास ही दो गुटों में विवाद शुरू हो गया. झगड़े की आवाज सुनकर कारू राउत लोगों को शांत कराने पहुंचे, तभी अचानक किसी ने गोली चला दी. गोली उनके पेट के बाईं ओर लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोली लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने घायल कारू राउत को तुरंत देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे बरामद किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान की जा रही है.
कारू राउत की मौत से गांव में शोक की लहर है, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Recent Comments