टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कदमा थाना क्षेत्र में टाटा स्टील में काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि यह पूरा मामला कदमा थाना क्षेत्र के फॉर्म स्थित क्वार्टर नंबर 16/19 की है. जहां 28 साल की महिला मालती कुमारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है.

पढ़े हैरान करने वाली वजह

बताया जा रहा है कि घटना के समय मालती देवी घर में अकेली थी उसके पति ड्यूटी पर गए हुए थे. वही बच्चे स्कूल में थे.मालती ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने सारे दुख पीड़ा को बताया और कमरे में लगे पंखे से फंसी लगा ली.जैसे ही घटना की जानकारी मिली उसको टीएमएच ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

महिला ने अपने पति को बताई वजह

आपको बता दें कि फेसबुक लाइव आकार मालती देवी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है और आत्महत्या की वजह अपने पति को बताया है. उसने अपने पति पर आरोप लगाते हुए साफ कहा है कि वह रोज़ उसका साथ  मारपीट करता है और आपसी विवाद से परेशान होकर वह खौफ़नाक कदम उठा रही है.

2013 में हुई थी मालती देवी की शादी

मालती देवी के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2013 में सहदेव यादव नाम के युवक से हुई थी जो टाटा स्टील में ठेका कर्मी है. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ अच्छा चला लेकिन उसके बाद उसके रिश्ते उसके पति के साथ तनावपूर्ण हो गए. इनका आरोप है कि उसकी बहन के साथ रोजाना मारपीट मानसिक शरीरिक उत्पीडन किया जाता था.जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने ऐसा कदम उठाया है.

आरोपी पति को हिरासत में लेकर  पूछताछ कर रही है पुलिस

वही घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फेसबुक लाइव वीडियो को सबूत मानते हुए महिला के पति को गिरफ़्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि वीडियो और परिजनों का बयान एक अहम सबूत है.जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

 मालती देवी का ससुराल कोडरमा जिले में है तो वहीं उसका मायका गिरिडीह जिले में है लेकिन वहा फिलहाल कदमा में अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी.पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा लिया है और शव परिजनों को सौप दिया है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.