TNP DESK- बिहार के नामी भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव  एक यूजर की सलाह को रिट्वीट कर लोगो  के निशाने पर आ गए है.  सौरभ राज नाम के यूजर ने लिखा है कि खेसारी लाल यादव को भी पार्टी, पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ही लेना चाहिए, उनके मित्रमंडली के करीबी सभी गायक पॉलिटिक्स में प्रवेश कर गए है.  इसके पहले सौरभ राज ने लिखा था कि चुनाव में आपके माथे भी मउर  चढ़ जाना चाहिए -उमरिया हो गईल बा रउरो.  सौरभ राज के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा है -धोबी के घर विवाह और गधा के माथे माउर ,  इसको लेकर खेसारी लाल यादव  विरोधियों के निशाने पर आ गए है.  

उनके खिलाफ कॉमेंट किये  जा रहे है.  खासकर धोबी जाति का उपयोग करने के कारण उनकी आलोचना हो रही है.  फिल्म और संगीत जगत के लोगों के लिए राजनीति में आना बिल्कुल आम बात हो गई है.  बिहार, यूपी के कई भोजपुरी गायक और स्टार सांसद, विधायक से लेकर मंत्री तक बन चुके है.  खेसारी लाल यादव के भी राजनीति में आने की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है. 

 वह लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे से मिल चुके है.  लेकिन सोशल मीडिया पर राजनीति में आने के एक यूजर की सलाह को रिट्वीट  कर खेसारी लाल यादव लोगों के निशाने पर आ गए है.  यह अलग बात है कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और इस चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है.  हर पार्टी और दल  अपनी सुरक्षित सीटों की गणना कर रहे है.  ऐसे में सिनेमा और संगीत से जुड़े लोग भी राजनीति में आ जाएं, तो कोई आश्चर्य नहीं. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो