धनबाद (DHANBAD) : कोयलाकर्मियों के बोनस से झारखंड के बाजार दीपावली तक चमकेंगे. खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी. बाजार ने जितना पूंजी निवेश किया है, उस अनुपात में फायदा भी उठाएगा. कोयला कर्मियों के बोनस का सर्वाधिक रकम झारखंड में आएगी. एक अनुमान के अनुसार 750 करोड़ रुपए झारखंड के कोयलाकर्मियों को मिलेगा. लगभग 70,000 से अधिक कोयलाकर्मी झारखंड में कार्यरत है. वैसे तो पूरी कंपनी में लगभग 2000 करोड़ रुपए का भुगतान होगा. जिसमें झारखंड के हिस्सेदारी 750 करोड़ के आसपास होगी. 2025 में तमाम उतार-चढ़ाव को पार करते हुए कोयला कर्मियों को रिकॉर्ड बोनस की राशि तय हुई है. उन्हें 1. 03 लाख बोनस के मद में मिलेगा.
कोलया कर्मियों के खाते में आज आ जाएगा पैसा
गुरुवार को कोलकाता में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की देर रात तक चली बैठक में बोनस पर समझौता हुआ. 26 सितंबर यानी आज ही बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. पूरे देश में कोयला कर्मियों की संख्या 2.25 लाख है. इस बोनस का फायदा कोल इंडिया के अलावे सिंगरैनी कोलियरी कंपनी के कर्मियों को भी मिलेगा. पिछले साल कोयलाकर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिला था. पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो अमूमन हर साल कोयलाकर्मियों के बोनस में ₹5000 की वृद्धि देखी गई थी. लेकिन इस बार बढ़ोतरी₹9000 से अधिक हुई है. कोल इंडिया के इतिहास में यह भी एक रिकॉर्ड है.
बैठक टूटी, फिर शुरू हुई तब जाकर हुआ फैसला
यूनियनों ने 1,30,000 रुपए से बोनस की मांग शुरू की. प्रबंधन 98 हजार पर अड़ा हुआ था. इस बात को लेकर एक दौर में रात लगभग 11:00 बजे बैठक से यूनियन के नेता बाहर निकल गए. फिर दोबारा बैठक शुरू हुई. काफी जद्दोजहद के बाद निर्णय हुआ कि कोयलाकर्मियों को 1.03 लाख रुपए बोनस दिया जाएगा. अगर आंकड़े पर गौर करें तो कोयलाकर्मियों को 2024 में 93,750 रुपए, 2023 में 85 , 500, 2022 में 76,500, 2021 में 72 ,500, 2020 में 68,5 00 बोनस मिला था. लेकिन 2025 में आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. बता दें कि कोयला कर्मियों के बोनस पर बाजार की भी नजर टिकी होती है. इस बार भी टिकी हुई थी. बोनस समझौते में अड़चन की वजह से बाजार भी चिंतित और परेशान था. लेकिन आज कोयलाकर्मियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा, उसके बाद बाजार की रौनक और अधिक बढ़ेगी और यह रौनक दिवाली तक बनी रहेगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments