रांची(RANCHI): देवघर के पथरौल थाना क्षेत्र के बहादुर पुर के पास सड़क से मां-बेटी को उठाकर जंगल में मां के सामने नाबालिग बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ था. इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता बच्ची को खुन की जरूरत पड़ेगी तो उसका भाई जिंदा है वो खुन देंगे.  

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि भाजपा वर्तमान सरकार पर आरोप लगा रही है. हेमंत सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि भाजपा गोपीचंद जासूस है, उन्हें उन सभी चीजों पर राजनीति करने की आदत है.

देवघर का क्या था मामला

देवघर के पथरौल थाना क्षेत्र के बहादुर पुर के पास सड़क से मां-बेटी को उठाकर पास ही जंगल में मां के सामने नाबालिग बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. पीड़िता ने पांच युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता की मां ने अपराधियों पर मां-बेटी की पिटाई करने और मोबाइल सहित नगदी छिन कर फरार होने का आरोप लगाया है. घटना पाथरोल थाना क्षेत्र की है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार मां-बेटी पैदल जा रही थी.