रांची(RANCHI): रविवार की दोपहर भाजपा ने रांची स्थित प्रदेश कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमकर हेमंत सरकार पर हममला बोला. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ता की इच्छा पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की होती है.
पार्टी की जनाधार को बढ़ाने के लिए पार्टी के सभी वर्ग के लोग चुनाव लड़ सकते हैं. जिला सदस्यों की संख्या, पंचायत सदस्य की संख्या में 51 प्रतिशत से अधिक सदस्य भाजपा से है, जिन्होंने चुनाव जीता है, यह जीत जनता का है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की असफलताओं के कारण हमने यह चुनाव जीता है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी 18 अक्टूबर को अभिनन्दन समारोह करेगी, जिसमें केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री रांची पहुंचेंगे और पंचायती राज्य व्यवस्था पर सम्मेलन करेंगे. पंचायती राज्य कैसी हो और उनके माध्यम से गांव में विकास कैसे हो इस पर चर्चा करेंगे. पंचायती राज्य के राज्य मंत्री कपिल मुनेश्वर बाटी उस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें कोर कमिटी के सभी नेता, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष की योजना बनाने के लिए कार्य करेगी. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को अनदेखा किया है और भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
हेमंत सरकार के दौरान राज्य में लूट की छूट : दीपक प्रकाश
मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों पर प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा उन्हें अपराधी नहीं समझ रही है. हेमंत सरकार में लूट की छूट है. कानून व्यवस्था राज्य में चौपट हो गई है. राज्य सरकार जनता की अदालत में विफल है और मुख्यमंत्री भी विफल हैं. वहीं, पटाखों पर जारी निर्देश पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकारों को हमेशा हिंदू के पर्व में यह सब याद आती है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची

Recent Comments