रांची (RANCHI): झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को उपसमाहर्ता (SDM) पद पर पदोन्नत किया गया है. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन सूची में शामिल इन तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां जल्द ही सौंपी जाएंगी. यह निर्णय 17 अक्टूबर 2025 को संपन्न विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक के आधार पर लिया गया है. 

अधिसूचना के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को उच्चतर वेतनमान और पदोन्नति दी गई है :
1. संजय कुमार
झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक-67/20, गृह जिला- दुमका), कार्यपालक दण्डाधिकारी, राँची को अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि (पुनरीक्षित वेतनमान लेवल-11) में प्रोन्नति प्रदान की जाती है तथा धारित पद को उनके पदस्थापन अवधि तक अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए अगले आदेश तक कुमार को उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है.

2. प्रदीप कुमार महतो
झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक-309/20, गृह जिला राँची), अंचल अधिकारी, चांडिल, सरायकेला-खरसावाँ को अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि (पुनरीक्षित वेतनमान लेवल-11) में प्रोन्नति प्रदान की जाती है तथा धारित पद को उनके पदस्थापन अवधि तक अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए अगले आदेश तक महतो को उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है.

3. विजय कुमार
झा०प्र० से० (कोटि क्रमांक-365/20, गृह जिला खूँटी), प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नामकुम, राँची को अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि (पुनरीक्षित वेतनमान लेवल-11) में प्रोन्नति प्रदान की जाती है तथा धारित पद को उनके पदस्थापन अवधि तक अनुमण्डल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए अगले आदेश तक कुमार को उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है.