चतरा (CHATRA): चतरा जिले के नगवां मोहल्ला में मंगलवार तड़के चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने नंदलाल यादव के घर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 14 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इसमें 8 लाख रुपये नकद और करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने शामिल हैं.
घटना के दौरान घर के सदस्य लौट आए, जिससे चोर घबरा गए और अपनी तीन बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले. पीड़ित परिवार ने तुरंत सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई और बाइक पुलिस को सौंप दी.
सूचना पर अवर निरीक्षक मनीष कुमार की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Recent Comments