गोपालगंज(GOPALGANJ): उप-चुनाव को लेकर आज यानी 13, अक्टूबर को गोपालगंज सीट से राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन किया. इस दौरान मोहन प्रसाद गुप्ता के समर्थक भी उनके साथ पहुंचे थे. वहीं, नामांकन करने के बाद मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महागठबंधन इतनी मजबूत है कि उप-चुनाव में मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के विकास के लिए मेरे पास विजन है, उस विजन पर चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जो दिखता नहीं, वो बिकता नहीं है.

सभा में कई मंत्री रहेंगे शामिल 
वहीं, नामांकन के बाद मोहन प्रसाद गुप्ता के लिए मिंज स्टेडियम में चुनावी जनसभा आयोजित की गयी है. जिसमें बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, विधि मंत्री शमीम अहमद, कला व संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसरायल मंसूरी समेत दर्जन भर मंत्री और विधायक शामिल होंगे.