टीएनपीडेस्क(TNPDESK)- नया साल शुरू होने ही वाला है और इसी बीच RBI (Reserve bank of india) ने पहले महीने यानि जनवरी में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा काम पड़ता है तो आप पहले ही लिस्ट चेक कर लें.

बता दें कि नए महीने में बैंकों की कुल 16 छुट्टियां रहेंगी. अगर छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि जनवरी में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. जिसमें 5 रविवार की छुट्टियां, 2 सेकंड शनिवार और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं.  इसके साथ ही बता दें कि पूरे देश में 16 दिन की छुट्टी नहीं रहेगी. ये छुट्टियां अलग अलग राज्यों में मनाए जाने वाले festival के हिसाब से होंगी.

Bank Holidays List in January, 2022

1 जनवरी, 2022- नया साल के मौके पर (आइज़ोल, गंगटोक, चेन्नई, शिलॉन्ग) में बैंक बंद रहेंगे.
3 जनवरी, 2022- नए साल का celebration (सिक्किम में लोसूंग)
4 जनवरी, 2022- लोसूंग (गंगटोक, आइज़ोल)
11 जनवरी, 2022- मिशनरी दिवस (मिजोरम)
12 जनवरी, 2022- स्वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता)
14 जनवरी, 2022- मकर संक्रांति/पोंगल (तमिलनाडु, पुदुतच्चेरी, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्य)
15 जनवरी, 2022- उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति/माघ संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस
18 जनवरी, 2022- थाई पुसम festival (तमिलनाडु) चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी, 2022-  गणतंत्र दिवस के मौके पर ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा जनवरी, 2022 में वीकेंड की कुल सात छुट्टियां भी पड़ रही हैं. बता दें कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

Weekend holidays List in January, 2022

इसके साथ अगले महीने में रविवार की 5 छुट्टियां रहेंगी जिसमें 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी, 30 जनवरी,शामिल हैं. साथ ही 8 जनवरी को दूसरा शनिवारऔर 22 जनवरी को चौथा शनिवार होगा, जिससे इस दिन बैंक बंद रहेंगे. तो आपको बता दें कि अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम अगले महीने करने की सोच रहे हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क