टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है. कालीचरण ने छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी की हत्या को सही ठहराया था और नाथुराम गोडसे की तारीफ की थी. इस बयान पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. देश के अलग-अलग हिस्सों में कालीचरण के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराया गया था. इसके बाद से ही पुलिस कालीचरण की तलाश कर रही थी. गिरफ़्तारी के बाद कालीचरण को रायपुर ले जाया जा रहा है.
बता दें कि रायपुर में आयोजित हुए धर्म संसद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अकोला के कालीचरण महाराज महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि कालीचरण महात्मा गांधी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और उनकी हत्या करने वाले नाथुराम गोडसे की तारीफ कर रहा है.
Recent Comments