टीएनपी डेस्क (TNPDESK) - इनकम टैक्स की टीम ने UP में कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी के घर पर छापा मारा है. बता दें कि कन्नौज में अखिलेश यादव सपा विधान परिषद सदस्य और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के साथ press conference करने वाले हैं. लेकिन आज सुबह 7 बजे ही income tax officer की टीम उनके घर पहुंच गई.
सपा MLC के यहां हुई छापेमारी
दरअसल समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसके साथ ही कन्नौज में एक साथ दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि बीते दिनों इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने पर भी छापेमारी हुई थी जिसमें 197 करोड़ रुपए के साथ 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था.
समाजवादी पार्टी ने केंद्र पर साधा निशाना
बता दें कि हाल ही में पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र लांच किया था. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में पार्टी ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसके लेकर अब केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी IT ने सपा MLC पुष्पराज जैन और कन्नोज के इत्र व्यापारियों के यहां आखिर छापे मार ही दिए हैं. डरी BJP द्वारा केन्द्रीय एजेंसी का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनाव में आम बात है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments