टीएनपी डेस्क(TNP DESK);  टेक्सटाइल्स पर प्रस्तावित 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की जीएसटी वृद्धि को जीएसटी काउन्सिल ने फिलहाल रोक दिया है. कुछ राज्य सरकारों के विरोध के बाद जीएसटी काउन्सिल को यह फैसला वापस लेना पड़ा. बता दें कि बजट से पहले हुए इस मीटिंग की अध्यक्षता वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया जा रहा था. इस बैठक में गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान और तमिल नाडु ने जीएसटी वृद्धि के फैसले का विरोध किया. इन राज्यों ने कहा कि वह जीएसटी वृद्धि के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं.

बता दें कि कपड़ा उद्योग में जीएसटी की बढ़ी हुई दर 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाली थी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जीएसटी काउन्सिल ने टेक्सटाइल्स पर बढ़ने वाले जीएसटी दरों पर रोक लगा दी है. अगले साल फरवरी में होने वाली बैठक में इस पर फिर से रिव्यू किया जाएगा.