टीएनपी डेस्क(TNP DESK);  उत्तर प्रदेश में लगातार सेंट्रल एजेंसियों द्वारा हो रहे छापेमारी ने राज्य के राजनीतिक माहौल को भी गर्मा दिया है. आज समाजवादी के MLC सह इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेन्स किया. इस कान्फ्रेन्स के जरिए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कड़ा पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि एजेंसियो का दुरुपयोगा किया जा रहा है. ये पूरी साजिश सपा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसलिए बीजेपी बदला ले रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सेंट्रल जांच  एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. एजेंसी ने जहां पहले छापा मारा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी पहले पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया.