दिल्ली (DELHI )पीएम नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का आज वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है.समारोह में प्रधानमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि इस योजना के जरिए देश में बदलाव आया है.मैं इस योजना के कई लाभार्थियों से मिल चूका हूँ.अचानक परिवार में किसी को बीमारी होने पर लम्बा खर्च वहां करना पड़ता है.इस योजना से देश के 2 करोड लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.कोई भी बीमारी गरीबी के कुचक्र से बाहर नहीं निकलने देती है.  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि आयुष्मान भारत देश के भविष्य और वर्तमान में बहुत बड़ा निवेश है.देश के गरीबों की अस्पताल से जोड़ने की योजना है. 

देश के हर नागरिक का  बनेगा हेल्थ ID CARD

डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड के आभाव में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में फाइल लेकर दौड़ना पड़ता है.कई लोगों के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होने के कारण ज्यादा समय लगता है.लोगों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इस योजना के तहत हर मरीज को एक हेल्थ कार्ड दिया जायेगा.भारत जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म पूरे दुनिया में किसी देश के पास नहीं है.इस योजना में अस्पताल के लैब ,दवा की दुकान ,डॉक्टर सब रजिस्टर होंगे.किसी भी मरीज को देश में कहीं भी इलाज कराने में परेशानी नहीं होगी .जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल से गरीब परिवार को मदद मिल रही है.नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जान धन आधार और मोबाइल के त्रिकोण पर आधारित है.ये तीनों सेवाएं केंद्र सरकार  की डिजिटल मुहिम है.मिशन के तहत देश के हर नागरिक का हेल्थ  ID CARD  बनाया जायेगा. हेल्थ अकाउंट से जोड़कर मोबाइल अप्लीकेशन के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है.  


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )