पटना (PATNA) केंद्र सरकार ने  सभी राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए तैयारी करने को लेकर पत्र लिखा था.इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुट चुकी है.वैज्ञानिकों के द्वारा तीसरी लहर का प्रकोप बच्चों पर अधिक होने के कारण डेडिकेटेड कोविड बेड  तैयार किये जा रहे है.जिसमें 1516  बेड बच्चों के लिए तैयार किये जा रहे हैं.जिसमें 456 हाइब्रिड ICU बेड हैं. और 1060 ऑक्सीजन युक्त बेड शामिल है.स्वास्थ मंत्री के निर्देश के अनुसार बच्चों के लिए 1516 कोवीड डेडिकेटेड बेड बनाने की कवायद में स्वास्थ विभाग जुट चुकी है. 

केंद्र सरकार  ने दी मंजूरी 

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारी में सरकार लग भी गयी है. स्वास्थ  समिति ने (BMICL)को निविदा निकालकर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है.ससमय राज्य के सभी अस्पतालों में बेड तैयार किये जा सकेंगे.इमरजेंसी हालात  से निपटने की पूरी तयारी की जा रही है.इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ज्यादा और जल्दी लाभ मिल सकेगा. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक सभी प्रखंड,अनुमंडल ,और सदर अस्पताल में संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है.डेडिकेटेड बेड बनने के बाद सभी अस्पताल प्रबंधन को संचालन  के लिए दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. 30 जिलों में 42 -42  डेडिकेटेड वार्ड बनाये जायेंगे,8 जिलों में 32 -32 बेड बनाये जायेंगे.स्वास्थ विभाग के अनुसार मार्च  2022 तक डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था पूरी हो जाएगी.   

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )