बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार के बेगुसराय में बच्चों से भरी एक स्कूल बस एनएच 31 के किनारे तालाब में पलट गई. तालाब पूरी तरह पानी से भरा हुआ था. गाड़ी पलटा हुआ देख आस-पास के लोग तुरंत बच्चों को बचाने तालाब की ओर दौड़े. लोगों ने बस में सवार सभी 35 बच्चों को बचा लिया. पानी से निकालने के बाद आधा दर्जन से अधिक बच्चों को पास के ही निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत सुरक्षित बताई जा रही है. इसतरह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. 

घटना जिले की बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के निकट एनएच 31 की है. जहां बलिया पावर हाउस चौक स्थित एक बस आसपास के कई गांव से करीब 3 दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी एनएच 31 से गुजरने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर पोखरिया के पास तालाब में पलट गई. बस को पलटा देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर सभी बच्चों को बचाया, जिसमें कुछ बच्चों को मामूली सी चोटें भी आई है.