बोकारो(BOKARO) के आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी पर 9 गैलन स्प्रिट जब्त किया गया है. बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. जिसमें चास के तारा नगर स्थित जोरिया के पास एक आवास से गाड़ी पर लोड शराब बनाने वाला 8-9 गैलन स्प्रिट जब्त करने के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
गिरफ्तार हुए आरोपी के निशानदेही पर अन्य जगहों पर की जा रही छापेमारी
वहीं छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहें आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है. जिसे नकली शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी.
रिपोर्ट:चुमन कुमार,बोकारो
Recent Comments