टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के पहलवारा गांव में चल रहे एक मदरसे की जांच के दौरान ऐसा नज़ारा सामने आया, जिसे देख सबके होश उड़ गए. मामला बीते दिनों बुधवार का है जब अधिकारियों ने मदरसे की छत पर बने एक टॉयलेट का दरवाज़ा खुलवाया और अंदर का दृश्य देख इलाके में सनसनी फैला गई.

दरअसल शासन की ओर से चल रही मदरसों की जांच के तहत टीम यहां पहुंची थी. बताया गया है कि जब भी लेखपाल जांच के लिए आता, मदरसे के संचालक उसे अंदर जाने से रोक देता था. बार-बार की रोकटोक से लेखपाल को शक हुआ कि अंदर कुछ गंभीर गड़बड़ है. इसके बाद उसने पूरी जानकारी पयागपुर एसडीएम अश्विनी पांडेय को दी. शिकायत मिलने पर जब एसडीएम अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और नायाब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और जबरन अंदर दाखिल हुई तो उन्होंने देखा कि अंदर से मासूम बच्चियों की डरी-सहमी निगाहें उन्हें आस भारी नज़रों से देख रहीं हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बच्चियां लंबे समय से कैद थीं और सहमी हुई हालत में पाई गईं.

इसके बाद बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिलहाल उनसे और मदरसा परबंधन से पूछताछ की जा रही है. हालांकि लड़कियों को बाथरूम में क्यों बंद किया गया था और मामले का पूरा सच क्या है इस बात का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा.