टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 9 महीनों से ज्यादा समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स व उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी अब जल्द ही होने वाली है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि सुनीता विलियम्स व उनके साथी बुच विल्मोर अपने शेड्यूल से एक दिन पहले ही 18 मार्च को धरती पर लौट रहे हैं. वे मंगलवार की शाम तक धरती पर लौट आएंगे. वहीं, भारतीय समयानुसार सुनीता विलियम्स धरती पर 19 मार्च की सुबह 3.30 बजे धरती पर कदम रखेंगी. दोनों अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे.

दरअसल, सुनीता विलियम्स व उनके साथी बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रविवार की शाम पहुंच चुका है. जिसके बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री मंगलवार शाम तक धरती पर वापस आ जाएंगे. वहीं, नासा ने बताया है कि नासा सुनीता विलियम्स की वापसी का लाइव टेलिकास्ट करेगा. इस लाइव टेलिकास्ट में दर्शक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी तक कई घटना का साक्षी बन सकेंगे. यह लाइव टेलिकास्ट अमेरिकी समयानुसार सोमवार रात 10:45 बजे (भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे) अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने के साथ शुरू होगा व अंतरिक्ष यान के वापस धरती पर आने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी.

बता दें कि, पिछले साल 5 जून को भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे. जहां से उन्हें 1 हफ्ते के अंदर वापस धरती पर लौटना था. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी हो जाने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस में ही फंस गए. जिसके बाद 9 महीने के इंतजार के बाद 18 मार्च वो दिन आ ही गया जब अंतत: सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मर धरती पर वापस अपने कदम रखने वाले हैं.