पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बनी मोकामा का परिणाम एक बार फिर छोटे सरकार के पक्ष में आया है. मोकामा की जनता ने जेल से ही छोटे सरकार को जीता कर विधानसभा भेज दिया है. इस सीट पर दो बाहुबली के बीच लड़ाई थी और इस लड़ाई में अनंत सिंह के सर पर मोकामा के मतदाताओं ने ताज पहनाया है. अनंत सिंह जेल से यह तीसरी बार चुनाव जीत गए है.

2025 विधानसभाचुनाव से पहले 2022 और 2015 में भी उनकी गिरफ़्तारी हुई थी और जेल से ही चुनाव लड़ा था जिसका फायदा मिला. इस सिलसिले को अब 2025 में भी जारी रखा है. चुनाव प्रचार के बीच अनंत सिंह की गिरफ़्तारी एक हत्या के मामले में हुई जिसके बाद यह चर्चा थी की इस बार का चुनाव कडा होने वाला है. लेकिन जब मतगणना का दिन आया और वोटों की गिनती शुरू हुई तो तस्वीर सबके सामने दिखी. मोकामा में छोटे सरकार थे छोटे सरकार है और छोटे सरकार रहेंगे.

चुनाव के परिणाम जब सामने आए तो यह तय हो गया कf अनंत सिंह चुनाव जीत गए है. शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखा और आखिर में करीब 30 हजार वोट से चुनाव में जीत दर्ज किया है. इस सीट पर 25 राउंड में गिनती पूरी हुई है. दूसरे नंबर पर बाहुबली सुराजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी रही है वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर चली गई है.

अब अगर देखें तो दुलारचंद की हत्या के बाद इस सीट पर माहौल बदल गया था. चर्चा शुरू हुई की यह हत्या अनंत सिंह को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन जब अनंत सिंह की गिरफ़्तारी हुई और अनंत ने कहा कि यह चुनाव अब जनता लड़ेगी. साजिश के तहत उनके नाम पर केस किया गया. बस यहां से पूरा माहौल बदल गया. जनता ने सच में चुनाव लड़ा.

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि नेता जेल में हो और चुनाव जनता खुद मेहनत कर रही हो. पूरा इलाके अनंत के साथ खड़ा दिखा. यही वजह है कि चुनाव का परिणाम भी छोटे सरकार के पक्ष में समाने आया है.