टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में कोई भी सुधार नहीं कराया है तो 1 अक्टूबर से पहले यह जरूर कर लें. दरअसल, UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद सामान्य सुधार और बायोमेट्रिक अपडेट दोनों के लिए पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा.
नए शुल्क कितने होंगे?
1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट के लिए नई दरें लागू होंगी
सामान्य सुधार (नाम, पता आदि बदलना) – 75 रुपये (पहले 50 रुपये)
बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) – 125 रुपये (पहले 100 रुपये)
7 से 17 वर्ष तक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट – 125 रुपये
नया आधार कार्ड बनवाना – निःशुल्क रहेगा
पहले कितनी थी फीस?
जब आधार कार्ड की शुरुआत हुई थी, उस समय शुल्क बहुत कम था.
सामान्य सुधार – 15 रुपये, फिर 30 रुपये, बाद में 50 रुपये और अब 75 रुपये.
बायोमेट्रिक अपडेट – 30 रुपये, फिर 50 रुपये, उसके बाद 100 रुपये और अब 125 रुपये.
आम जनता पर क्यों बढ़ेगा बोझ?
आधार कार्ड अब लगभग हर जरूरी सेवा से जुड़ा है जैसे सरकारी योजनाएं, बैंकिंग, राशन कार्ड और मोबाइल सिम. ऐसे में नाम, पता या अन्य जानकारी सही करवाना अनिवार्य हो गया है. लेकिन शुल्क बढ़ने से ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों पर सीधा आर्थिक असर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जिनकी आय सीमित है.

Recent Comments