टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. शारदीय नवरात्रि का पर्व हर साल आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाया जाता है. इस दौरान नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. ऐसे में इस बार की नवरात्रि भी खास होने वाली पर ग्रहों के अद्भुत संयोग के कारण 12 राशियों में से कुछ राशियाँ ऐसी हैं जिनपर माँ दुर्गा की विशेष कृपा रहने वाली हैं. बता दें कि इस नवरात्रि तुला राशि में मंगल और चंद्रमा की युति से महालक्ष्मी योग का निर्माण होने जा रहा है. साथ ही इसके अलावा चंद्रमा इस दौरान चार बार अपनी चाल बदलेंगे. ऐसे में शारदीय नवरात्रि के दौरान शुक्र सिंह राशि में विराजमान रहने वाले हैं. वहीं सूर्य और बुध कन्या राशि में संचरण करेंगे. केतु सिंह, गुरु मिथुन और राहु कुंभ में भ्रमण करेंगे. ग्रहों के इस संयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए ग्रहों का यह गोचर बेहद शुभ है. इस दौरान जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी, साथ ही मां दुर्गा की असीम कृपा भी उनपर बरसेगी.
इन राशियों के लिए खास रहेगी यह नवरात्रि :
तुला राशि:– तुला राशि के जातकों के लिए नवरात्रि बेहद ही विशेष रहने वाली है. इस समय उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है. साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. इसके अलावा घर परिवार का माहौल सुख शांति से भरा रहेगा और विदेश जाकर जॉब या पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है. साथ ही आर्थिक समस्याओं से तुला राशि वालों को छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक राशि:– वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. कार्य और कारोबार में सफलता मिलेगी. वृश्चिक राशि के जातकों के अटके हुए काम पूरे होंगे और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलेगा. साथ ही प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं.
मकर राशि:– मकर राशि के जातकों भी यह संत लाभकारी सिद्ध होगा. पदोन्नति और वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में आपको नहीं जिम्मेदारियां भी मिलेगी. नौकरी की तलाश पूरी होगी. छात्रों को इस दौरान सफलता मिल सकती है. लोगों के साथ आपके संपर्क बढ़ेंगे और बिजनेस में भी मुनाफा होगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
क्या है इस बार के नवरात्र की सबसे खास बात :
इस बार का नवरात्र, खास तो है ही पर इस साल शारदीय नवरात्रि 9 दिन नहीं बल्कि 10 दिन मनाई जाएगी, जो इसे और खास बना रहा है. बताते चलें कि इस बार 24 और 25 दो दिनों तक तृतीया तिथि रहेगी. साथ ही माँ दुर्गा इस साल हाथी पर सवार आ रही हैं, जो काफी शुभ संकेत है.
Recent Comments