TNP DESK- बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के बीच शुक्रवार शाम जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ जदयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. तीनों नेताओं की यह मुलाकात NDA की प्रचंड जीत के बीच बेहद अहम मानी जा रही है.
मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण चर्चा
मुख्यमंत्री आवास पर एक साथ इन तीनों वरिष्ठ नेताओं का एकत्र होना जदयू और NDA खेमे में आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़े संकेत देता है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक नतीजों के बाद सरकार गठन की प्रक्रियाओं, NDA के अंदर तालमेल और भविष्य की रणनीतिक दिशा पर केंद्रित हो सकती है.
एनडीए की बड़ी जीत के बीच बैठक को दिया जा रहा है महत्व
बिहार में NDA की भारी जीत के बाद जो राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं, उनमें जदयू की भूमिका एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गई है. ऐसे में संजय झा और अशोक चौधरी का मुख्यमंत्री से मिलना राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार “सिर्फ औपचारिक मुलाकात नहीं” बल्कि भविष्य के निर्णयों पर गहन चर्चा का हिस्सा माना जा रहा है.
जदयू खेमे में तेज हुई गतिविधियाँ
जदयू के शीर्ष नेताओं की यह बैठक संकेत देती है कि पार्टी नेतृत्व चुनावी जीत के तुरंत बाद जमीनी तैयारी और गठबंधन के भीतर समन्वय को लेकर सक्रिय हो चुका है. बैठक से निकलने वाले किसी भी निर्णय का सीधा असर बिहार की राजनीति पर पड़ेगा.
अभी तक बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे “बहुत महत्वपूर्ण मीटिंग” माना जा रहा है.

Recent Comments