बक्सर(BUXER):बच्चों को अक्सर अपने स्कूल में स्कूल करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम बिहार के ऐसे पढ़े-लिखे बड़े अधिकारियों के बारे में बतानेवाले जो बच्चों की तरह ही मारपिट करते है.उनको जरा सी भी इस बात की शर्म नहीं होती है कि जब लोगो को ये बात पता चलेगी तो उनके मान सम्मान पर क्या असर पड़ेगा.दअरसल ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बक्सर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.जहा एसडीएम कोर्ट में घुसकर अधिवताओ और असमाजिक लोगों ने एसडीएम अविनाश कुमार के साथ मारपिट किया है इसके साथ ही अमर्यादित भाषाओ का प्रयोग किया है और विरोध करने पर बॉडीगार्ड को भी पिटा है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. एसडीएम के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. वहीं अधिवक्ताओं के व्यवहार से अफरा-तफरी मच गई है. घटना की सूचना पर प्रशासनिक महकमे में खलबली है.
एसडीएम कोर्ट में मची खलबली
जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर दिन मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में 107 के एक मामले में सुनवाई चल रही थी.उसी दौरान 107 के आरोपी को जेल भेज दिया गया. जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ उसी मामले को लेकर आज अधिवक्ताओं के द्वरा एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार किया गया. इसी को लेकर शुरू हुई बहश मारपीट में तब्दील हो गई. गौरतलब है कि एसडीएम कोर्ट के अंदर हुए इस घटना को लेकर हर कोई हैरान है. देखने वाली बात होगी कि आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
Recent Comments