टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रेल का सफर किसे पसंद नहीं होता. रेल यात्रा जितनी सुगम होती है उतनी ही आरामदायक है. ऐसे में अगर आपको भी रेल यात्रा करने का प्लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है क्योंकि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. यह सुविधा बिना आधार और आधार से जुड़ी यूजर आईडी दोनों पर लागू होगी, जिससे यात्रियों को अधिक टिकट आसानी से बुक करने का लाभ मिलेगा.

अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर बिना आधार के यूजर आईडी से हर महीने 12 टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. बताते चले कि इससे पहले यह संख्या 6 थी. साथ ही आधार से जुड़ी यूजर आईडी वाले यात्रियों के लिए यह सीमा दोगुनी कर दी गई है. यानी, आधार-प्रमाणित यूजर अब 24 टिकट प्रति माह बुक कर सकते हैं. सभी टिकटों के लिए यात्रियों का आधार के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा.

रिजर्व सेटों के लिए ये होंगे नए नियम
1 अक्टूबर, 2025 से, आरक्षित टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है.इस तिथि के बाद, IRCTC वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन बुक किए गए सभी आरक्षित टिकट आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट में ही बुक करने होंगे. वर्तमान में यह नियम केवल तात्कालिक बुकिंग पर लागू है.