टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया पर हम आए दिन कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते है जिनमें सबसे ज्यादा जानवर के वीडियो पसंद किए जाते है. जिसमें जानवर ऐसे अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते है जिसको देखकर आपकी हंसी निकल जाती है तो कभी आप  हैरान रह जाते है और सोचने पर मजबूर हो जाते है कि जानवर भी इंसानों की तरह ही पंगे लेना पसंद करते है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोमांचक वीडियो काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. जिसमें बिल्ली मौसी एक साँप को जान बुझकर छेड़ती हुई नजर आ रही है.

 सांप ने बिल्ली को सिखाया  सबक 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हरे रंग का बहुत लम्बा सांप अपने रास्ते से जा रहा है .वहीं पर लेटी बिल्ली मौसी को शरारत सुझती है और वह सांप को छेड़ देती है. फिर क्या सांप भी बिल्ली मौसी को सबक सिखाने का सोचता है और हमला कर देता है. दोनों के  बीच लगातार युद्ध करने चलता है और बिल्ली मौसी इसमे पस्त हो जाती है. बिल्ली के चेहरे से साफ दिख रहा है कि वह पछता रही है कि उसने साँप  को क्यों छेड़ा.

वीडियो को तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है

आपको बता दें कि बिल्ली और सांप के बीच का ये रोमनचक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hepriadi5z नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है अब तक वीडियो को 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है.लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.

वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है

वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है एक यूजर ने लिखा है कि ये बिल्ली खतरों की खिलाड़ी है तभी तो सांप को छेड़ रही है .एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली अभी लड़ाई के मूड में नहीं है वरना साफ की हैकड़ी निकाल देती है. वीडियो पर काफी भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं.