TNP DESK- मईया सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि   योजना के लाभुकों को दुर्गा पूजा से पहले सितंबर माह की राशि दे दी जाए.  15 सितंबर के बाद से जिला स्तर पर लाभुकों को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. सितंबर महीने में लगभग 50 लाख से अधिक लाभुकों को मईया सम्मान योजना की राशि मिलेगी. 

15 सितंबर के बाद से महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी राशि

मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर के बाद से सभी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी. महिलाओं को त्योहारी सीजन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अक्टूबर माह की राशि भी दिवाली और छठ पूजा से पहले महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी. 

विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.