पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले में अपराध का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है.जहा मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक चाय की दुकान पर हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही मुफ़स्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.स्थिति गंभीर होने पर उसे बंगाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पत्थर व्यवसाय मकबूल शेख उर्फ़ शुकु के रूप मे हुआ है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट-विकाश कुमार