TNPDESK: एक्टर और TVK नेता विजय की रैली में भगदड़ जैसे हालत बन गए. जिसमें 30 लोगों की जान चली गई वहीं 100 से अधिक घायल है. सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज किया जा रहा है. वही कई की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है. बता दे कि तमिलनाडु के करूर में विजय एक रैली कर रहे थे. जिसमें भीड़ उम्मीद से ज्यादा हो गई. भीड़ अन कंट्रोल हुई और लोगों का दम घुटने लगा. जिसमें मौके पर ही 30 की मौत होने की खबर सामने आई है.

भीड़ में जब हालत भिड़ने लगी और विजय की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने भाषण को रोक दिया और लोगों की ओर पानी भेजवाया. साथ ही एम्बुलेंस निकालने में मदद की जिससे जो घायल है वह अस्पताल समय पर पहुँच सके. घटना के समय रैली में शामिल लोगों ने बताया है कि भगदड़ पुलिस की लाठी चार्ज के बाद हो गई.भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस ने कुछ लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया है. जिसके बाद भीड़ भगदड़ में तब्दील हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दुख जताया है. साथ ही अस्पताल में भर्ती लोगों के बेहतर उपचार के लिए मंत्री को अस्पताल भेजा है. साथ ही जिला के बड़े अधिकारियों को भी मौके पर भेज कर हर मदद करने का आदेश दिया है.