पटना (PATNA) : शुरुआती रुझानों के अनुसार बिहार की राजनीति में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. मतगणना के शुरुआती चरण में एनडीए ने बढ़त बनाते हुए 157 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. दूसरी ओर, महागठबंधन सिर्फ 81  सीटों पर ही बढ़त हासिल कर पाया है, इन रुझानों से साफ है कि एनडीए ने शुरुआती दौर में ही मजबूत पकड़ बना ली है और जनता का झुकाव फिर एक बार नीतीश बाबू के अनुभव और नेतृत्व क्षमता की ओर दिखाई दे रहा है. हालांकि अंतिम परिणाम आने बाकी हैं, लेकिन प्रारंभिक आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि बिहार में सत्ता का समीकरण एक बार फिर एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है, जिससे राज्य की राजनीतिक दिशा तय होती नजर आ रही है.